श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, राष्ट्रीय किकबाक्सिंग फेडरेशन ऑफ इण्डिया (खेल एवं युवा मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल संघ) के नेशनल एसोसिएट वाईस प्रैसीडेन्ट हुए मनोनीत।
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में बृहस्पतिवार तीन नवम्बर से शुरू हुई ’’ओपन इन्टर नेशनल किकबाक्सिंग टूर्नामेन्ट-2022’’ की ओपनिंग सेरेमनी में साउथ कोरिया, नार्थ कोरिया, जार्डन, एशतोनिया, उज्बेकिस्तान, क्रोशिया समेत एक दर्जन से अधिक देशो के खेल मंत्री, ,खेल संघो के अध्यशो, भारतीय खेल मंत्रालय के सचिव वरिष्ठ आई0ए0एस0 जितेन्द्र यादव, अन्तर्राष्ट्रीय कोच/खिलाड़ियो की उपस्थिति में किकबाक्सिंग फेडरेशन के चेयरमैन पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी संतोष अग्रवाल, क्रोशिया के मंत्री रोमियो डेजा, साउथ कोरिया के किम हैरिस, अन्तर्राष्ट्रीय कवि डॉ0 दिनेश रघुवंशी, खेल सचिव आई0ए0एस0 जितेन्द्र यादव ने डॉ0 राजीव त्यागी को सम्मानित करते हुए मनोनीत किया।
राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय खेलो में विशेष रूप से बालिकाओ को राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बढावा देने के लिए वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय लगातार काम कर रहा है- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।
यह मनोनयन पूरे वेक्टेश्वरा समूह विशेष रूप से मेरे मार्गदर्शक समूह चेयरमैन आदरणीय डॉ0 सुधीर गिरि को समर्पित- डॉ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय एवं एसोसिएट वाईस प्रैसीडेन्ट किकबाक्सिंग फेडरेशन ऑफ इण्डिया।
पहले दो दिन हुई अन्तर्राष्ट्रीय किकबाक्सिंग प्रतियोगिता में जूनियर, सब जूनियर, सीनियर वर्ग तीनो में पुरूष एवं महिला वर्ग में भारत के खिलाड़ियो ने दमदार प्रदर्शन करते हुए जार्डन एवं कोरिया के खिलाड़ियो को मात देते हुए अगले राउण्ड में किया प्रवेश।
आज का दिन वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के बहुत खास रहा। वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय में युवाओ विशेष रूप से बालिकाओ को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतिर्स्पधाओ में आगे बढाने के लिए किये गये कार्यो के लिए ’’राष्ट्रीय किकबाक्सिंग फेडरेशन (युवा एएव खेल मंत्रालय भारत सरकार) ने विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी को किकबाक्सिंग फेडरेशन ऑफ इण्डिया का ’’एसोसिएट वाईस प्रैसीडेन्ट’’ मनोनीत किया। डॉ0 त्यागी ने अपने मनोनयन पर केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, किकबाक्सिंग फेडरेशन के चेयरमैन डॉ0 संतोष अग्रवाल का आभार व्यक्त करते हुए इस मनोनयन को पूरे वेंक्टेश्वरा परिवार को समर्पित करते हुए कहा है कि वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि का स्पष्ट विजन है कि राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतिर्स्पधाओ में अधिक से अधिक वेंक्टेश्वरा के छात्र-छात्राओ की प्रतिभागिता हो। उन्होने कहा कि वेंक्टेश्वरा के कई छात्र-छात्राऐ अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतिर्स्पधाओ में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे है। इस अवसर पर वरिष्ठ आई0ए0एस0 सचिव खेल भारत सरकार श्री जितेन्द्र यादव, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रंजय सिंह, एन0बी0सी0सी0 के प्रबन्ध निदेशक श्री महेश बन्सल समेत विभिन्न देशो के खिलाडी एवं खेल प्रतिनिधि मौजूद रहे
प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी को बधाई देने वालो में प्रभारी कुलपति डॉ0 राकेश यादव, कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डेय, डॉ0 राजेश सिंह, डॉ0 सी0पी0 कुशवाहा, मेरठ परिसर से डॉ0 प्रताप सिंह, अलका सिंह, अरूण गोस्वामी, ब्रजपाल सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

#svu #vgi #sports #national_kickboxing_federation

image
image
image
image
image